Hindi Diwas Pr Kavita

 

हिंदी  दिवस की  हार्दिक बधाइयाँ। 

   प्रिय पाठक गण 14 सितंबर को हम सभी हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। हिंदी हमारी मातृभाषा है।  हिंदी के सम्मान में, मैं हिंदी दिवस पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रही हूँ। मैं उम्मीद करूँगी कि यह कविता आपको हिंदी बोलने, हिंदी का सम्मान करने तथा हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी । 


हिंदी हमारी शान है।

हिंदी हमारी पहचान है।

हिंदी से हम हैं,

और हम से ही हिंदुस्तान है।

हिंदी ही वह भाषा है, 

जो बालक को स्वर देती है।

भावों को जागृत करती है, 

मानवता विकसित करती है।

हिंदी नहीं तो, भावनाओं का 

विकास भी संभव नहीं।

हिंदी नहीं तो,देश का 

उत्थान भी संभव नहीं।

हिंदी हमारी जड़ है,

हिंदी ही संविधान है। 

हिंदी हमारे देश की,

समृद्धि और पहचान है।

आओ मिलकर हिंदी की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएँ।

कुछ हम बोलें कुछ तुम बोलो मिलकर आगे ले जाएँ । 

नीरू शर्मा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें